बिक्रमगंज की धरती से बिहार को 48,500 करोड़ की सौगात

पीएम मोदी बोले - सिंदूर की शक्ति से दहला दुश्मन, विकास के संकल्प को दोहराया

बिक्रमगंज की धरती से बिहार को 48,500 करोड़ की सौगात

बिक्रमगंज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने बिहार दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को रोहतास जिले के बिक्रमगंज में ऐतिहासिक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने करीब 48,500 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर राज्यवासियों को विकास की सौगात दी। मंच से उन्होंने नक्सलवाद पर कड़ा प्रहार किया, आतंकवाद के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन 'सिंदूर' की सफलता का जिक्र किया और बिहार के चहुंमुखी विकास का खाका पेश किया।

सुबह 10:30 बजे प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर बिक्रमगंज के सभा स्थल पर उतरा, जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ। हेलीपैड से मंच तक प्रधानमंत्री खुली जीप में सवार होकर पहुंचे। उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद थे। रास्ते भर लोगों ने हाथ हिलाकर पीएम का स्वागत किया और 'भारत माता की जय' के नारों से माहौल को राष्ट्रभक्ति के रंग में रंग दिया।

प्रधानमंत्री मोदी ने बटन दबाकर जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखी और उद्घाटन किया, उनमें रेलवे, सड़क, बिजली, और पुल निर्माण से जुड़ी कई योजनाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं बिहार को 'नए इंफ्रास्ट्रक्चर' की दिशा में ले जाएंगी और रोजगार सृजन, संपर्क सुविधा और आर्थिक मजबूती में मील का पत्थर साबित होंगी। प्रधानमंत्री ने बिक्रमगंज की धरती से नक्सलवाद के अतीत और आज के बदलाव का जिक्र करते हुए कहा कि एक समय था जब इस इलाके में नक्सलियों का आतंक था, सरकारी योजनाएं लागू नहीं हो पाती थीं।
"लेकिन 2014 के बाद हालात बदले हैं। पहले जहां 125 से अधिक जिले नक्सल प्रभावित थे, आज सिर्फ 18 जिले ही शेष हैं," प्रधानमंत्री ने गर्व के साथ कहा। उन्होंने बताया कि सड़क, रोजगार, शिक्षा और तकनीक ने इस बदलाव की नींव रखी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए कहा कि "भारत की बेटियों के सिंदूर की शक्ति क्या होती है, ये पाकिस्तान और पूरी दुनिया ने देखा है। उन्होंने कहा कि "पहलगाम आतंकी हमले के बाद जब मैं बिहार आया था, तब वादा किया था कि आतंक के आकाओं को मिट्टी में मिला दिया जाएगा। आज जब मैं दोबारा आया हूं, तो अपना वचन निभाकर आया हूं। उन्होंने BSF के शहीद सब-इंस्पेक्टर इम्तियाज को श्रद्धांजलि दी और कहा कि "भारत की सीमाओं पर तैनात हमारे जवान ही असली योद्धा हैं। ऑपरेशन सिंदूर में हमारे साहस और संकल्प को पूरी दुनिया ने महसूस किया है। ये तो हमारे तरकश का केवल एक तीर था।

प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार में गंडक, गंगा और कोसी नदियों पर नए पुल बनाए जा रहे हैं। वंदे भारत ट्रेनों का विस्तार, हाइवे निर्माण, और रेल कनेक्टिविटी को प्राथमिकता दी जा रही है।हमारी सरकार ने मखाना बोर्ड की घोषणा की है. हमने बिहार के मखाना को GI टैग दिया, इससे मखाना किसानों को बहुत लाभ हुआ है. इस साल के बजट में हमने बिहार में फूड प्रोसेसिंग के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट का भी ऐलान किया है.

Views: 17
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND