रोहतास: कंटेनर ट्रक से पश्चिम बंगाल ले जाए जा रहे 50 मवेशी जब्त, चालक गिरफ्तार
रोहतास। बिहार के रोहतास जिले में पुलिस ने रविवार की रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मवेशियों की अवैध तस्करी का भंडाफोड़ किया है। जिले के डालमियानगर थाना क्षेत्र में एक कंटेनर ट्रक से 50 गाय और बैल बरामद किए गए हैं। इस मामले में ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि तस्करी में शामिल अन्य लोगों की तलाश जारी है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कैमूर जिले के मोहनिया से एक कंटेनर ट्रक पर भारी संख्या में मवेशी लादकर पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर भारतीय गौ रक्षा वाहिनी के सहयोग से डालमियानगर थाना की पुलिस ने छोटकी नहर के समीप छापेमारी की। मौके पर कंटेनर ट्रक को रोका गया तो उसके भीतरぎट्ठम-घोट्ठा कर रखे गए 50 मवेशी बरामद हुए।
कंटेनर ट्रक के अंदर मवेशियों को बेहद अमानवीय तरीके से ठूंस-ठूंसकर भरा गया था। न तो उनके खाने-पीने की कोई व्यवस्था थी और न ही पर्याप्त हवा या रोशनी की। कई मवेशी गंभीर रूप से बीमार और घायल अवस्था में थे। मौके पर मौजूद पशु प्रेमियों और गौ रक्षा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने इसे अत्यंत क्रूरता की संज्ञा दी।
पुलिस ने कंटेनर ट्रक को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता चल सके कि मवेशियों की यह खेप कहां से लाई गई थी और किसके निर्देश पर पश्चिम बंगाल भेजी जा रही थी। शुरुआती जांच में यह मामला अंतरराज्यीय मवेशी तस्करी से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है। डालमियानगर थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम और अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। बरामद मवेशियों को फिलहाल सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है और उनकी देखरेख की व्यवस्था की जा रही है।
About The Author
