रोहतास के अकबरपुर में मोहर्रम के जुलूस में बड़ा हादसा, हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से दर्जन दर्जनभर लोग झुलसे, एक की मौत
अकबरपुर (रोहतास)। बिहार के रोहतास जिले के अकबरपुर गांव में शुक्रवार को मोहर्रम के मातमी जुलूस के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। रोहतास थाना क्षेत्र के निमिया टिकारी के पास जुलूस के दौरान हाई टेंशन तार की चपेट में आने से एक दर्जन से अधिक युवक झुलस गए। इनमें से पांच की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें तत्काल सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घायलों में इस्माइल खान, उम्र करीब 20 पिता पीकू खान, अकबरपुर निवासी की मौत हो गई है। वही अफजल खान 18 वर्षीय पिता हाकिम खान की हालत नाजुक बताई जा रही है। दारानगर के आजम खान, हसन रजा, नमीर खान भी गंभीर रूप से घायल है। अन्य युवकों को हल्की फुल्की चोट आई है। घटना के बाद उग्र लोगों ने डेहरी रोहतास मुख्य पथ को जाम कर सड़क पर आगजनी की है। उग्र लोगों का कहना है कि बिजली विभाग की सबसे बड़ी लापरवाही है। पूर्व में ही जुलूस की सूचना विभाग के लोगों दे दी गई थी। उसके बाद भी विद्युत आपूर्ति सेवा बहाल रही।
![]()
गुस्साए स्थानीय लोगों ने डेहरी-रोहतास मुख्य पथ को जाम कर दिया और सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। लोगों का आरोप है कि यह हादसा बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हुआ। स्थानीय लोगों का कहना है कि जुलूस की पूर्व सूचना विभाग को दे दी गई थी, इसके बावजूद विद्युत आपूर्ति बंद नहीं की गई, जो इस हादसे का प्रमुख कारण बना। प्रदर्शनकारियों ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। हंगामे की बढ़ती तीव्रता को देखते हुए रोहतास बाजार की सभी दुकानें बंद कर दी गईं और इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है ताकि हालात पर नियंत्रण रखा जा सके। घटना की जानकारी मिलने के बाद रोहतास के एसपी रौशन कुमार भी घायलों को देखने पहुंचे. परिजनों से घटना की जानकारी ली. एसपी ने भरोसा दिलाया है कि घटना की जांच कर दोषी पर कार्रवाई की जाएगी. इधर, परिवार के लोगों का रो रोहकर हाल खराब है।
About The Author
