सासाराम: लापता युवक की हत्या के बाद बवाल, पुलिसकर्मी पर हमला SI समेत 3 घायल
सासाराम। शहर के सागर मोहल्ले से 13 मई की रात लापता हुए युवक शाहबाज आलम (18) की लाश सोमवार सुबह एक गहरे नाले से बरामद होते ही पूरे इलाके में तनाव और आक्रोश फैल गया। गुस्साई भीड़ ने सागर टीओपी (पुलिस चौकी) पर धावा बोल दिया और पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट व पत्थरबाजी की। इस घटना में डालमियानगर थाना अध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।
लोगों का आरोप है कि पुलिस ने लापता युवक की शिकायत दर्ज करने और तलाश करने में लापरवाही बरती, जिससे उसकी जान चली गई। उग्र भीड़ ने टीओपी पर हमला करते हुए कई पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। सूचना मिलते ही रोहतास एसपी रौशन कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। घटना के बाद पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है और आसपास के थानों की पुलिस को भी मौके पर तैनात किया गया है।
पुलिस की शुरुआती जांच में हत्या का कारण चौंकाने वाला सामने आया है। एसपी रौशन कुमार ने बताया कि शाहबाज अपने साथी दिलशाद गद्दी के साथ 13 मई की रात करीब 1 बजे एक मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला से सुनसान जगह पर दुष्कर्म कर रहा था। तभी वहां पर राहुल कुमार, विक्रम उर्फ टमाटर, बिट्टू और अन्य युवक पहुंचे। शाहबाज को रंगे हाथों पकड़े जाने पर दोनों पक्षों में विवाद और हाथापाई हो गई। इसके बाद आरोपियों ने शाहबाज के सिर और सीने पर पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी और शव को नाले में फेंक कर फरार हो गए।
परिजनों ने तीन दिनों तक स्वयं शाहबाज की तलाश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। अंततः 16 मई को थाने में लापता होने की शिकायत दर्ज कराई गई। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में शाहबाज को अपने दो दोस्तों राहुल और विक्रम के साथ जाते हुए देखा गया, जिससे पुलिस को संदेह हुआ और पूछताछ शुरू की गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस हत्याकांड में शामिल विक्रम उर्फ टमाटर, बिट्टू कुमार, दिलशाद गद्दी और मुख्य आरोपी राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।
हत्या में प्रयुक्त पत्थर भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस उस महिला की तलाश कर रही है जिससे दुष्कर्म का प्रयास किया गया था। एसपी ने बताया कि मृतक और आरोपियों के बीच पहले से दुश्मनी थी, हाल ही में ताड़ी पीने को लेकर मारपीट भी हुई थी। इसी रंजिश के चलते आरोपी लगातार शाहबाज और उसके दोस्त को ढूंढ रहे थे। एसपी रौशन कुमार ने चेतावनी दी है कि पुलिस पर हमला करने वालों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
About The Author
