रोहतास: सड़क पार करते समय बुजुर्ग को ऑटो ने रौंदा, मौके पर ही मौत
रोहतास। जिले के नौहट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहपुर गांव में शुक्रवार की सुबह एक हृदयविदारक सड़क दुर्घटना में 65 वर्षीय बुजुर्ग पारस साह की मौत हो गई। घटना उस वक्त घटी जब वे सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार और बेकाबू ऑटो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने उन्हें आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। परिजनों के अनुसार मृतक पारस साह किराने की दुकान चलाते थे। उनकी दुकान की देखरेख अधिकतर उनका बेटा करता था और वे ज्यादातर समय घर पर ही रहते थे। शुक्रवार की सुबह लगभग 10 बजे वे किसी कार्य से घर लौट रहे थे, तभी यह दुर्घटना घटी।
मृतक के बेटे राकेश ने बताया कि उनके पिता घर की ओर लौट रहे थे और सड़क पार कर रहे थे, उसी समय एक तेज गति से आ रहे ऑटो ने उन्हें टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी भयावह थी कि पारस साह ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही नौहट्टा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्घटना में शामिल ऑटो को जब्त कर लिया गया है और चालक की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है।
गांव में घटना को लेकर शोक की लहर फैल गई है। मृतक को गांव में मिलनसार और शांत स्वभाव के व्यक्ति के रूप में जाना जाता था। गौरतलब है कि रोहतास जिले में बीते कुछ महीनों में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हुई है। विशेषज्ञों का मानना है कि इन घटनाओं के पीछे मुख्य वजह तेज रफ्तार, ट्रैफिक नियमों की अनदेखी और चालक की लापरवाही है।
About The Author
