सासाराम: निर्माणाधीन मकान से गिरकर केयरटेकर की मौत
सासाराम । सासाराम के दरिगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलाढी गांव में शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। गांव के ही निवासी 55 वर्षीय दरोगा सिंह की निर्माणाधीन मकान की छत से गिरने से मौत हो गई। मृतक उक्त मकान की देखरेख कर रहे थे और वहीं केयरटेकर की भूमिका में काम कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा सुबह करीब 9 बजे हुआ, जब दरोगा सिंह निर्माणाधीन मकान के ऊपरी हिस्से में कुछ काम देख रहे थे। इसी दौरान वे संतुलन खो बैठे और छत से नीचे गिर गए। जोरदार गिरावट के कारण उनके सिर और शरीर में गंभीर चोटें आईं, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही दरिगांव थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया।
मृतक के पुत्र रत्नेश कुमार ने इस मौत पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि उनके पिता लंबे समय से उक्त मकान की देखरेख कर रहे थे और अचानक इस तरह से गिरने की बात उन्हें हजम नहीं हो रही है। उनका मानना है कि यह सामान्य दुर्घटना नहीं, बल्कि किसी गहरी साजिश का हिस्सा हो सकती है। रत्नेश कुमार ने प्रशासन से घटना की निष्पक्ष और गहराई से जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि उनके पिता की किसी से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं थी, लेकिन हाल के दिनों में वे कुछ असहज महसूस कर रहे थे और कुछ बातों को लेकर तनाव में भी थे।
दरिगांव थाना प्रभारी कपिल देव पासवान ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया हादसा प्रतीत हो रहा है, लेकिन मृतक के परिजनों द्वारा उठाई गई आशंकाओं को भी गंभीरता से लिया जा रहा है। पुलिस ने फिलहाल अज्ञात कारणों से हुई मृत्यु के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने यह भी कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों को लेकर कोई स्पष्ट स्थिति सामने आ सकेगी। आसपास के लोगों और घटनास्थल पर मौजूद श्रमिकों से भी पूछताछ की जा रही है।
About The Author
