रोहतास: तिलौथू में चौकीदार के बेटे की गोली मारकर हत्या

रोहतास: तिलौथू में चौकीदार के बेटे की गोली मारकर हत्या

रोहतास। रोहतास जिले के सासाराम स्थित तिलौथू थाना क्षेत्र के चोरकप गांव में रविवार की रात अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए चौकीदार के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान गांव के ही निवासी अवधेश के रूप में हुई है। अवधेश के छोटे भाई का सोमवार को तिलक समारोह होने वाला था, लेकिन उससे पहले बड़े भाई की हत्या ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। शादी की खुशियों का माहौल अब मातम में बदल गया है।

जानकारी के अनुसार, मृतक अवधेश की दो शादियां हो चुकी थीं और वह रविवार की रात एक शादी समारोह से लौटने के बाद घर के बाहर सो रहे थे। उसी दौरान किसी ने उन्हें नजदीक से गोली मार दी। गोली लगते ही अवधेश की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात की खबर मिलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई है और परिजनों में कोहराम मच गया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि अवधेश किसी से सीधे विवाद में नहीं था, लेकिन उसकी दो शादियों और पारिवारिक मामलों को लेकर अंदरूनी तनाव होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हत्या के पीछे की असली वजह क्या है। न तो कोई चश्मदीद सामने आया है और न ही हत्या के आरोप में किसी की पहचान हो सकी है।

घटना की सूचना मिलते ही तिलौथू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन की और परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और हत्यारों का जल्द पता लगाया जाएगा। गौरतलब है कि जिस घर में अगले ही दिन तिलक की रौनक होनी थी, वहां अब मातम पसरा हुआ है। अवधेश की हत्या से पूरा गांव गमगीन है और लोग इसे बहुत ही दुखद व चौंकाने वाली घटना मान रहे हैं। ग्रामीणों ने पुलिस से हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।

Views: 13
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND