रोहतास: भगवान वेदव्यास ट्रस्ट द्वारा प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित, 10 जुलाई को होगा सम्मान समारोह
डेहरी (रोहतास)। भगवान वेदव्यास ट्रस्ट डेहरी ऑन सोन रोहतास के तत्वाधान में नई किरण प्रतियोगिता परीक्षा 2025 का आयोजन स्थानीय सरावगी मध्य विद्यालय में हुआ प्रतियोगिता परीक्षा में विगत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता तीन स्तर का लिया गया है।
इसमें जूनियर वर्ग ,माध्यमिक वर्ग एवं सीनियर वर्ग के विद्यार्थियों ने भाग लिया। चित्रकला कक्षा 1 से 5 वर्ग, नृत्य, रंगोली एवं भाषण प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता परीक्षा में इंद्रदेव चौधरी, प्रधानाध्यापक अजय कुमार, विनोद प्रसाद, राजकिशोर, राम नरेश चौधरी नागेंद्र चौधरी, गीता कुमारी, शिक्षक राजेश चौधरी, रमाशंकर सिंह, विमल सिंह, राम लखन चौधरी, बृजभूषण सिंह, अमित कुमार, आनंद कुमार, वार्ड पार्षद सोनू चौधरी, वार्ड पार्षद राजेश चौधरी, शिक्षक भरत चौधरी, दिनेश निषाद, मोनू चौधरी, सुषमा कुमारी शिक्षक ने भाग लिया. परीक्षा का संचालन लल्लू चौधरी ने की।
ट्रस्ट के अध्यक्ष राम लखन चौधरी ने बताया कि इस प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम 10 जुलाई 2025 को भगवान वेद व्यास पूजन कर जयंती समारोह में घोषणा कर पुष्कृत किया जाएगा।
About The Author
