रोहतास: खेत जा रहे किसान की ट्रैक्टर पलटने से मौत

रोहतास: खेत जा रहे किसान की ट्रैक्टर पलटने से मौत

रोहतास। रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र में रविवार को खेत की ओर जा रहे एक किसान की ट्रैक्टर पलटने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गांव और परिजनों में मातम पसर गया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान करगहर थाना क्षेत्र के तिलकापुर गांव निवासी संजय कुमार सिंह के रूप में हुई है। वे रविवार की सुबह ट्रैक्टर से खेत की ओर जा रहे थे। इसी दौरान जब वह कोणार गांव के पास पहुंचे, तो अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया।

ट्रैक्टर पलटने से संजय कुमार सिंह उसके नीचे दब गए। स्थानीय ग्रामीणों ने जब ट्रैक्टर पलटे देखा, तो तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। संजय की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर शिवसागर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया।

Views: 7
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND