रोहतास: दिनारा में मानव तस्करी रैकेट का भंडाफोड़, आशीर्वाद बैंक्वेट हॉल से चार गिरफ्तार
रोहतास। मानव तस्करी के धंधे में लिप्त एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। दानापुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रोहतास जिले के दिनारा में स्थित आशीर्वाद बैंक्वेट हॉल से चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में बैंक्वेट हॉल का संचालक अजय कुमार साह और दो महिलाएं शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक, गिरोह ने आरा की एक गरीब लड़की को शादी का झांसा देकर राजस्थान के एक कारोबारी को 1.50 लाख रुपये में बेच दिया था। अजय कुमार साह अपने बैंक्वेट हॉल से इस पूरे अवैध धंधे का संचालन कर रहा था।
स्थानीय सूत्रों का कहना है कि अजय की पत्नी पहले मुखिया रह चुकी है, जिससे इलाके में इस घटना को लेकर और भी ज्यादा चर्चा है।गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आशीर्वाद बैंक्वेट हॉल को सील कर दिया है। वहीं, अजय कुमार साह के परिजन घर छोड़कर फरार हैं। पुलिस ने बताया कि इस पूरे मामले की विस्तृत जानकारी एसपी प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से देंगे। गौरतलब है कि रोहतास जिले में शादी के नाम पर ठगी और मानव तस्करी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं।
हाल ही में सासाराम में एक गिरोह ने मध्य प्रदेश के युवक से 2.5 लाख रुपये लेकर शादी कराई थी। शादी के कुछ दिनों बाद ही दुल्हन और दलाल फरार हो गए। पीड़ित युवक ने सासाराम नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है। इस ताजा खुलासे ने जिले में मानव तस्करी और शादी के नाम पर हो रही ठगी के संगठित नेटवर्क की ओर इशारा किया है। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों और इनके नेटवर्क की तलाश में जुट गई है।
About The Author
