रोहतास : पारिवारिक विवाद में महिला ने गले में फंदा लगाकर की आत्महत्या
रोहतास। रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र अंतर्गत भैसड़ा गांव से गुरुवार को एक बेहद दुखद घटना सामने आई है। घरेलू कलह और मानसिक तनाव के चलते 25 वर्षीय विवाहिता पूनम देवी ने अपने कमरे में गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पूनम की शादी विक्की चौधरी से हुई थी, और बताया जा रहा है कि बीते कुछ समय से दंपती के बीच पारिवारिक मामलों को लेकर विवाद चल रहा था।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पूनम देवी काफी समय से घरेलू तनाव से जूझ रही थीं। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि विवाद की प्रकृति क्या थी, लेकिन प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की वजह पारिवारिक तनाव को बताया जा रहा है। परिजन जब कमरे में पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। खिड़की से झांककर देखा तो पूनम फंदे से लटक रही थी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
About The Author
