रोहतास: दिनारा में ज्वेलरी कारोबारी की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने गहनों से भरा बैग भी लूटा
रोहतास । दिनारा थाना क्षेत्र के गंज भड़सरा गांव में एक ज्वेलरी कारोबारी प्रिंस कुमार सेठ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि यह वारदात मंगलवार की देर शाम उस वक्त हुई जब वे अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। तभी बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने पीछा किया और उन्हें गोली मार दी। इसके बाद गहनों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए।स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल प्रिंस को नजदीकी निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
घटना की खबर फैलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। अस्पताल के बाहर ही शव देखकर लोगों की भीड़ जमा हो गई और परिजन सदमे में चीखते-चिल्लाते रहेघटना के बाद पुलिस हर पहलू से जांच में जुट गई है। रोहतास के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक की पत्नी ने पारिवारिक विवाद की बात बताई है, ऐसे में यह आशंका भी जताई जा रही है कि घटना लूट नहीं बल्कि पुरानी रंजिश के तहत हुई है। विक्रम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार संजय ने भी कहा कि प्रारंभिक जांच में यह हत्या पूर्व के किसी विवाद का नतीजा लग रही है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं, घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत और तनाव का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।फिलहाल, पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों की तलाश में छापेमारी भी की जा रही है। लूटे गए गहनों की कीमत कितनी है, इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
About The Author
