रोहतास: बार काउंसिल पदाधिकारीयों को कुंवर राणा ने किया सम्मानित
डेहरी (रोहतास)। बार काउंसिल के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को पाली रोड स्थित रघुकुल निवास मे कुंवर राणा समाजिक संगठन द्वारा सम्मानित किया गया। शनिवार की देर शाम आयोजित सम्मान समारोह के संबोधन मे बार काउंसिल के अध्यक्ष मनोज अज्ञानी ने कहा कि बार काउंसिल से जुड़े सभी नव निर्वाचित पदाधिकारी बार काउंसिल के अलावे समाजिक कार्य मे बढ़ चढ़कर रूचि रखते हैं।
यही कारण है, कि बार काउंसिल के सभी पदाधिकारीयों का संबंध सभी समाजिक संगठनो से जुड़ा है। कुंवर राणा समाजिक संस्थान के अध्यक्ष सिमल सिंह ने कहा कि अधिवक्ता परिवार समाज के सबसे अभिन्न अंग होते हैं। ऐसे मे बार काउंसिल के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को सम्मान कर संस्था खुद गौरवान्वित है। सम्मान समारोह मे कुंवर राणा के सभी पदाधिकारी व सदस्यों ने बार काउंसिल अध्यक्ष मनोज अज्ञानी समेत अन्य पदाधिकारीयों को सम्मान किया है।
जिन पदाधिकारीयों को सम्मानित किया गया, उनमें अध्यक्ष मनोज अज्ञानी के अलावा सचिव रितेश कुमार, उपाध्यक्ष मिथलेश सिंहा, काशीनाथ गुप्ता, कोषाध्यक्ष रवि कुमार, अंकेक्षक अमर नाथ यादव, संयुक्त सचिव कमलेश कुमार, सुधीर कुमार, सहायक सचिव रामाशीष सिंह, कार्यकारणी सदस्य अजय कुमार, महमूद आलम, संजय कुमार चौधरी, मुकेश प्रसाद, सुमन शक्तिधर, व विजेन्द्र प्रसाद आदि शामिल थे। इन सभी पदाधिकारीयों को संस्था के अध्यक्ष सिमल सिंह, संयोजक राजन सिंह, सचिव गोपाल सिंह, सरपंच संघ के अध्यक्ष दिलीप सिंह, सुशील सिंह, ऋषभ कुमार, भोलू सिंह, अंबुज सिंह, बरूण राजपूत, सोनु सिकरवाल, राणा प्रताप, प्रीतम सिंह, रवि सिंह, समेत अन्य शामिल थे।
About The Author
