जीएनएसयू में ‘ग्रामीण अर्थव्यवस्था के मनोवैज्ञानिक पहलू और प्रबंधन’ विषय पर व्याख्यान आयोजित
जम्होर। गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय द्वारा आज एक विशेष व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। व्याख्यान का विषय था – "ग्रामीण अर्थव्यवस्था के मनोवैज्ञानिक पहलू और प्रबंधन"। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में शांति प्रसाद जैन कॉलेज, सासाराम के मनोविज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ. रंजीत कुमार पांडेय ने शिरकत की।
अपने सारगर्भित संबोधन में डॉ. पांडेय ने कहा कि ग्रामीण विकास केवल भौतिक संसाधनों पर आधारित नहीं होता, बल्कि इसके पीछे एक गहरी मानसिक और सामाजिक संरचना भी काम करती है। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि सशक्त मानसिकता, जागरूकता और संवेदनशीलता के बिना ग्रामीण अर्थव्यवस्था में वास्तविक बदलाव असंभव है।
डॉ. पांडेय ने छात्रों को सजग, जागरूक और संवेदनशील नेतृत्व की दिशा में प्रेरित किया और कहा कि युवाओं की रुचि और अनुभव का स्तर आने वाले वर्षों में बिहार की अर्थव्यवस्था को नई दिशा देगा।कार्यक्रम में वाणिज्य संकाय के अलावा पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के छात्रों ने भी उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई।
इस आयोजन के सूत्रधार वाणिज्य विभाग के डॉ. मयंक कुमार राय रहे, जबकि सह-आयोजक की भूमिका डॉ. विशाल कुमार ने निभाई। मंच संचालन पत्रकारिता विभाग की डॉ. स्मृति द्वारा किया गया और अंत में उन्होंने धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया।
About The Author
