रोहतास: जमीन विवाद में हत्या कर शव को फंदे से लटकाने का आरोप, पुलिस जांच में जुटी

रोहतास: जमीन विवाद में हत्या कर शव को फंदे से लटकाने का आरोप, पुलिस जांच में जुटी

रोहतास । रोहतास जिले के धौड़ाढ थाना क्षेत्र से सामने आई है, जहां धनकड़ा गांव में एक व्यक्ति का शव उसके ही घर में फंदे से लटका हुआ मिला। घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान सुरेश सिंह के रूप में हुई है, जो घटना के समय घर में अकेले थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन शुरू कर दी है।

मृतक के पुत्र इंदर कुमार ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जमीन विवाद को लेकर उनके रिश्तेदारों ने साजिशन उनके पिता की हत्या कर दी और मामले को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फंदे से लटका दिया। उन्होंने बताया कि उनके पिता घर में अकेले थे और कोई तनाव में नहीं थे, ऐसे में आत्महत्या की बात उन्हें हजम नहीं हो रही है। इंदर कुमार ने कहा कि यह जमीन विवाद की वजह से की गई साजिश है। हमारे कुछ रिश्तेदारों से लंबे समय से विवाद चल रहा था। हमें पूरा यकीन है कि उन्हीं लोगों ने हमारे पिता की हत्या कर शव को लटकाया है। धौड़ाढ थाना की पुलिस ने बताया कि घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुट गई है।

Views: 12
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND