रोहतास: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार बिहार आ रहे प्रधानमंत्री मोदी, मुस्लिम महिलाओं ने मेहंदी रचाकर जताई खुशी
रोहतास। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 मई को बिहार के दौरे पर आ रहे हैं। 'ऑपरेशन सिंदूर' के सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद यह उनका पहला बिहार दौरा है, जिसके तहत वे पटना और रोहतास जिले के विक्रमगंज में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इस ऐतिहासिक मौके को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है, और इसका सबसे अनोखा उदाहरण सासाराम के शिवसागर में देखने को मिला, जहां बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाओं ने अपने हाथों पर मेहंदी रचाकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और ‘पीएम मोदी’ लिखा।
मुस्लिम बहुल इलाक़े शिवसागर में अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं ने सामूहिक रूप से यह मेहंदी कार्यक्रम आयोजित किया। उन्होंने अपने हाथों पर 'ऑपरेशन सिंदूर', भाजपा का चुनाव चिन्ह 'कमल', और ‘पीएम मोदी’ लिखवाया। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी ने उन आतंकियों को करारा जवाब दिया जिन्होंने देश की महिलाओं के सम्मान पर हमला किया था। स्थानीय महिला ने भावुक होकर कहा जिन आतंकियों ने हमारी मां-बहनों का सिंदूर उजाड़ा था, उन्हें मिट्टी में मिलाकर पीएम अब बिहार आ रहे हैं। हम उनका स्वागत अपने हाथों में मेहंदी रचाकर कर रही हैं।
कार्यक्रम में हिन्दू और मुस्लिम दोनों समुदाय की महिलाओं ने एकजुट होकर हिस्सा लिया, जिससे सामाजिक सौहार्द और एकता का संदेश भी गया। इस अवसर पर स्थानीय नेता और पूर्व विधायक ललन पासवान ने इसे 'वीरभूमि रोहतास की संस्कृति' बताते हुए कहा यह केवल प्रधानमंत्री का स्वागत नहीं है, यह एकता, शौर्य और संकल्प का उत्सव है।
About The Author
