रोहतास: भाजपा नेताओं ने मनाया श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस
डेहरी। (रोहतास)। डेहरी विधानसभा अंतर्गत डेहरी नगर उतरी व दक्षिणी के शक्ति केंद्र पर सोमवार को प्रखर राष्ट्रवादी विचारक और भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में विभिन्न स्थानों पर मनाई गई। पार्टी के डेहरी उतरी के नगर अध्यक्ष सुनीता कुमारी के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम डॉ मुखर्जी जी के तैल चित्र पर पुष्प की वर्षा के साथ माल्यार्पण कर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी अमर रहे और भारत माता की जय देशभक्ति नारों के साथ भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
नगर अध्यक्ष सुनीता कुमारी ने डॉ मुखर्जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक बहुआयामी व्यक्तित्व के स्वामी ही नहीं एक महान शिक्षाविद देशभक्त राजनेता अदम्य साहस के धनी और मानवतावादी व्यक्तियों में से एक थे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पार्टी नेता बसंत प्रसाद, भोला लाल दास, विनोद कुमार, ममता कुमारी, मंजू देवी, अरुण उर्फ पप्पू सिंह, तैयब खातून, शशि भूषण सहाय, सोनू कुमार, मेहमान खातून, समेत अन्य उपस्थित थे. वहीं कैनल रोड स्थित पूर्व विधायक के आवास पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया गया।
जिसमें उपस्थित पूर्व विधायक ई सत्यनारायण यादव व जिला महामंत्री प्यारेलाल ओझा ने कहा कि भारत के राष्ट्रवादी महापुरुष डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के विचारों में संपूर्ण भारत दिखता था। वह संपूर्ण भारत को एक रूप में मानते थे। साथ वे इस धारणा के प्रबल समर्थक थे। वह सांस्कृतिक दृष्टि से हम सब एक हैं उनका यह विचार धर्म के आधार पर विभाजन के कटर विरोधी थे।
About The Author
