रोहतास: घर का ताला तोड़कर चोरी, प्राथमिकी दर्ज — सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
डेहरी (रोहतास)। नगर थाना क्षेत्र स्थित एक बंद मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने नकदी समेत अन्य कीमती सामान की चोरी कर ली। इस संबंध में गृहस्वामी परमानंद सरावगी (उम्र 83 वर्ष) ने नगर थाने में लिखित शिकायत दी है। उन्होंने रोहतास एसपी को भी आवेदन और सीसीटीवी फुटेज भेजकर त्वरित कार्रवाई की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नील कोठी निवासी परमानंद सरावगी वर्तमान में बेंगलुरु में रहते हैं। 16 जून को उनके पड़ोसियों ने उन्हें फोन कर सूचना दी कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है और वहां संभावित चोरी हुई है। सूचना के बाद वे तुरंत बेंगलुरु से डेहरी पहुंचे और घर की जांच की।
जांच के दौरान उन्होंने पाया कि घर से ₹17,000 नकद और हजारों रुपये मूल्य के पीतल के बर्तन चोरी हो चुके हैं। सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर चार चोरों की तस्वीरें साफ दिखाई दीं, जिससे उनकी पहचान संभव हुई है।
शिकायत में परमानंद सरावगी ने पूर्व से संपत्ति विवाद में शामिल तीन व्यक्तियों पर संलिप्तता का आरोप भी लगाया है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है।
About The Author
