रोहतास: दावथ अंचल कार्यालय में रिश्वतखोरी का भंडाफोड़, राजस्व कर्मचारी और बिचौलिया रंगे हाथ गिरफ्तार
रोहतास। रोहतास जिले के दावथ अंचल कार्यालय में गुरुवार को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो (विजिलेंस) की टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्व कर्मचारी कन्हैया कुमार और एक बिचौलिया सुनील कुमार को 18 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा।
पटना से आई निगरानी टीम ने यह कार्रवाई बभनौल पंचायत से जुड़े एक भूमि विवाद में की, जिसमें शिकायतकर्ता से घूस मांगी गई थी। कन्हैया कुमार वहां तैनात राजस्व कर्मचारी हैं और उन्होंने जमीन संबंधित कार्य के एवज में रिश्वत की मांग की थी।
निगरानी डीएसपी डी. एल. श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि एक व्यक्ति द्वारा की गई शिकायत के सत्यापन के बाद विजिलेंस की टीम ने जाल बिछाया और पैसों के लेनदेन के समय दोनों को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों को निगरानी विभाग की टीम पटना ले गई, जहां उन्हें विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।
यह उल्लेखनीय है कि रोहतास जिले में पिछले दो महीनों के भीतर यह निगरानी और सीबीआई द्वारा की गई पांचवीं कार्रवाई है। लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।
About The Author
