रोहतास :नवीकृत पीएनबी शाखा का मंडल प्रमुख ने किया उद्घाटन 

20 ग्राहकों को दिया गया ऋण स्वीकृति पत्र 

 रोहतास :नवीकृत पीएनबी शाखा  का  मंडल  प्रमुख ने किया उद्घाटन 

डेहरी। (रोहतास)।  पाली रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा के नवीकृत परिसर का उद्घाटन सोमवार को मंडल प्रमुख  प्रवीण कुमार ने फीता काटकर किया।  बैंक अधिकारियों ने बताया कि पंजाब नैशनल बैंक की इस शाखा को लगभग 58 वर्ष हो गए है। वर्तमान परिसर में यह शाखा विगत 11 वर्षों से सुचारु रुप से परिचालित हो रही है। इस शाखा को बैंकिंग क्षेत्र में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने हेतु अंचल एवं प्रधान कार्यालय स्तर पर भी कई पुरस्कार प्राप्त हुए हैं।

परिसर के साथ-साथ शाखा के एटीएम के नवीकृत परिसर का भी उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर डेहरी - डालमियानगर क्षेत्र के करीब 20 से अधिक ग्राहकों को बैंक की विविध योजनाओं के अन्तर्गत ऋण स्वीकृति पत्र भी प्रदान की गयी जिसकी समेकित राशि लगभग 15 करोड़ थी।

शाखा के कई ग्राहकों द्वारा बैंक के साथ अपने अनुभव भी सांझा किए गए और सभी को धन्यवाद भी दिया गया। इस अवसर पर बैंक के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ कई गणमान्य ग्राहक व अतिथिगण भी उपस्थित थे। जिनमें प्रमुख रूप से प्रसिद्ध सर्जन डॉ. बिरेन्द्र कुमार, व्यवसाई भूपेन्द्र सिंह, डिम्पू सिंह, बिरेन्द्र कुमार सिंह, राजकिशोर सिंह, राजेश कुमार सिंह समेत अन्य शामिल थे।

बैंक अधिकारियों ने कहा कि उपभोक्ताओं को हर संभव सरल तरीके से सुविधा दी जाएगी। उद्घाटन समारोह में शाखा प्रबंधक अभिषेक कुमार, उप प्रबंधक इलियास अहमद, लोन इंचार्ज जमाल अख्तर, बैंक कर्मी प्रवीण प्रताप सिंह, अरविंद कुमार, रीना कुमारी, चुनचुन कुमारी, दीपाली कुमारी, बिट्टू कुमार, अरुण कुमार समेत अन्य शामिल थे।

Views: 70
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND