रोहतास : महिला अंचलाधिकारी के साथ लूट और बदसलूकी , 3 गिरफ्तार

रोहतास : महिला अंचलाधिकारी के साथ लूट और बदसलूकी , 3 गिरफ्तार

रोहतास। बिहार में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला रोहतास जिले का है, जहां सूर्यपुरा की अंचलाधिकारी (सीओ) के साथ दिनदहाड़े बदसलूकी और लूट की घटना ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बदमाशों ने न केवल अधिकारी की कार पर हमला किया, बल्कि उनका मोबाइल और बैग छीनकर फरार हो गए। घटना दरिगांव थाना क्षेत्र के करसेरूआ इलाके की है, जो कैमूर पहाड़ी क्षेत्र के पास स्थित है।

जानकारी के अनुसार, अंचलाधिकारी अपने एक सहयोगी मित्र और चालक के साथ निजी कार से कैमूर पहाड़ी स्थित गीता घाट वॉटरफॉल घूमने गई थीं। लौटते समय करसेरूआ के पास अचानक कुछ स्थानीय बदमाशों ने कार को घेर लिया। पहले कार के शीशे पर ताबड़तोड़ मुक्कों से हमला किया गया, फिर भीतर बैठे लोगों को डराया-धमकाया गया।

जब अधिकारी ने बदमाशों का विरोध करने की कोशिश की तो घटनास्थल पर 7-8 अन्य बदमाश और आ धमके। उन्होंने सड़क के बीच में बाइक गिराकर रास्ता पूरी तरह रोक दिया। स्थिति इतनी भयावह हो गई कि अंचलाधिकारी को हाथ जोड़कर, “भईया रुक जाओ प्लीज…” कहकर बदमाशों से रहम की भीख मांगनी पड़ी। बदमाशों ने महिला अधिकारी से उनका मोबाइल फोन और बैग छीन लिया और उनके साथ मौजूद मित्र और चालक के साथ मारपीट की। घटना के बाद पीड़िता ने तत्काल दरिगांव थाना में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई।

पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई, 3 गिरफ्तार

घटना की गंभीरता को देखते हुए रोहतास पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। रोहतास एसपी रौशन कुमार ने बताया की मामले में 6 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है, जिनमें से 3 को गिरफ्तार कर लिया गया है। अंचलाधिकारी से छीना गया मोबाइल और पर्स भी बरामद कर लिया गया है।

लोगों में दहशत, पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल

कैमूर पहाड़ी और गीता घाट इन दिनों पर्यटकों के बीच खासा लोकप्रिय स्थल बन चुका है। ऐसे में खुलेआम एक अधिकारी के साथ हुई बदसलूकी और लूट ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों के बीच दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। सवाल यह उठ रहा है कि जब एक सरकारी अधिकारी भी सुरक्षित नहीं है तो आम लोगों की सुरक्षा की गारंटी कौन देगा?

 

Views: 176
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND