रोहतास: बालू चालान ऑफिस में लूटपाट, 12 बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम, 5 कर्मचारी घायल
सासाराम। जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र के जमालापुर गांव स्थित जय पयहारी बालू घाट पर शुक्रवार देर रात एक बड़ी लूट की घटना हुई। करीब 10 से 12 अपराधियों ने बालू चालान कार्यालय में घुसकर लूटपाट और मारपीट की। बदमाशों ने हवाई फायरिंग करते हुए कार्यालय में कर्मचारियों से करीब 5 लाख रुपए लूट लिए और 5 कर्मचारियों को घायल कर दिया। बालू घाट के संचालक सतीश कुमार सिंह के अनुसार, अपराधी 4-5 मोटरसाइकिलों पर आए थे। उनके चेहरे गमछे से ढके हुए थे। कार्यालय में घुसते ही बदमाशों ने पहले कंप्यूटर पर काम कर रहे तीन कर्मचारियों – अवकेश कुमार, निशांत सिंह और आयुष सिंह – को पिस्टल दिखाकर धमकाया। पैसों की मांग करने पर विरोध करने वाले कर्मचारियों को बदमाशों ने लाठी-डंडों और पिस्टल के बट से पीटा। इसके बाद अपराधी कैश रूम में घुस गए, जहां अमित कुमार, सोनू कुमार, और गोलू कुमार मौजूद थे। कर्मचारियों ने खिड़की बंद करने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने बांस से हमला कर उन्हें चोटिल कर दिया। हमले में सोनू कुमार की उंगली गंभीर रूप से जख्मी हो गई।
लूटपाट के बाद अपराधी फरार
डर के कारण अन्य कर्मचारी घटनास्थल से छिप गए, जबकि बदमाश कैश काउंटर से 5 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिससे पुलिस को जांच में मदद मिल रही है।
पुलिस का बयान और कार्रवाई
नासरीगंज थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश
इस घटना ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। स्थानीय लोगों ने अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी और बालू घाट पर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।
About The Author
