रोहतास: सोए किसान की गला रेत कर हत्या

रोहतास: सोए किसान की गला रेत कर हत्या

रोहतास। जिले के अमझोर थाना क्षेत्र स्थित अमरा गांव में बुधवार देर रात उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव के एक किसान की गौशाला में सोते वक्त धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 52 वर्षीय पारसनाथ सिंह के रूप में हुई है, जो अपने खेत और पशुपालन के काम में जुटे रहने वाले शांत स्वभाव के किसान थे।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पारसनाथ सिंह रोज की तरह रात को अपने मवेशियों के साथ गौशाला में सोए हुए थे। इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से उनके ऊपर ताबड़तोड़ वार किया। शरीर पर गहरे जख्मों के निशान हैं, जिससे साफ है कि हमलावर पूरी तैयारी के साथ आए थे। घटना को इतनी चुपचाप अंजाम दिया गया कि किसी को कानों-कान खबर तक नहीं लगी। पुलिस का प्राथमिक आकलन है कि हत्या के पीछे कोई पुरानी दुश्मनी या आपसी रंजिश हो सकती है। 

पारसनाथ सिंह की किसी से संपत्ति या खेत को लेकर पुराना विवाद चल रहा था, जिसकी तफ्तीश की जा रही है। हालांकि, अभी तक कोई स्पष्ट सुराग हाथ नहीं लगा है। वारदात की जानकारी मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं स्थानीय ग्रामीणों में भय और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने हत्या के पीछे गहरे षड्यंत्र की आशंका जताई है और प्रशासन से जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

Views: 6
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND