रोहतास: मारपीट के दौरान युवक के नाजुक अंग में लगी चोट से मौत
रोहतास। बिहार के रोहतास जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के दौरान 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सुंदरगंज निवासी विजय चौहान के पुत्र विकास चौहान के रूप में की गई है। यह घटना बुधवार रात की है, जब दो पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया और मारपीट होने लगी। इस दौरान विकास चौहान के नाजुक अंग पर गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया। पुलिस ने मौके से तीन युवकों को गिरफ्तार किया है, जिनमें जितेंद्र चौहान, फुलेंद्र चौहान और इंद्र चौहान शामिल हैं। इनसे पूछताछ की जा रही है, और पुलिस का कहना है कि उनकी संलिप्तता इस घटना में पाई गई है। गिरफ्तार आरोपियों को जल्द ही जेल भेजा जाएगा। रोहतास थाना प्रभारी निकुंज भूषण प्रसाद ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या मृतक के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं। मारपीट के दौरान अचानक नाजुक अंग पर लगी चोट से युवक की मौत हो गई। हालांकि, मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी। पुलिस अब भी एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है, जो इस मामले में फरार है।
About The Author
