सासाराम: पांच हजार घूस लेते पकड़ा गया जीआरपी का एएसआई

सासाराम: पांच हजार घूस लेते पकड़ा गया जीआरपी का एएसआई

सासाराम। बिहार में रिश्वतखोरी पर निगरानी विभाग की लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में सासाराम रेलवे थाना में पदस्थापित एक एएसआई (सहायक उप निरीक्षक) को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी एएसआई विजय सिंह पर केस में मदद करने के नाम पर एक महिला से 5 हजार रुपये रिश्वत लेने का आरोप है।

पकड़े गए एएसआई विजय सिंह ने पटना जिला पुलिस बल में तैनात एएसआई बसंती कुमारी से 10 हजार रुपये पहले ही वसूल लिए थे। इसके बाद उसने 5 हजार रुपये और मांगे, तब जाकर बसंती कुमारी ने निगरानी विभाग में शिकायत दर्ज कराई। बुधवार को जैसे ही बसंती कुमारी उसे दूसरी किश्त के रूप में 5 हजार रुपये देने पहुंची, मौके पर मौजूद निगरानी की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।

इस मामले की सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि एक पुलिस अफसर ने अपने ही विभाग की महिला अधिकारी से रिश्वत की मांग की थी। एएसआई बसंती कुमारी के पति पर एक छिनतई केस में नाम आया था, उसी केस को थाना स्तर पर मैनेज कराने के नाम पर विजय सिंह ने पैसे मांगे थे।

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की वरीय डीएसपी कुमारी किरण पासवान ने बताया कि आरोपी एएसआई विजय सिंह रेल थाना कांड संख्या 10/2025 के जांचकर्ता थे। उन्होंने पीड़िता से केस में मदद के नाम पर रिश्वत मांगी थी। शिकायत के सत्यापन के बाद निगरानी विभाग ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की और  उसे रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

Views: 19
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND