रोहतास: नोखा में बीईओ लिखी स्कॉर्पियो ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंदा, मौके पर ही दर्दनाक मौत
रोहतास। बिहार के रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचल दिया, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम पसर गया है। मिली जानकारी के अनुसार, हादसे में जिस स्कॉर्पियो ने टक्कर मारी, उस पर "बीईओ दावथ" का स्टीकर चिपका हुआ था, जिससे मामला और भी संवेदनशील हो गया है। पुलिस ने मौके से स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
मृतकों की पहचान मुजनू गांव निवासी मंतोष कुमार (20 वर्ष), भुअर कुमार (18 वर्ष) और सजन कुमार (22 वर्ष) के रूप में की गई है। तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर रामनगर गांव में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। तभी लगभग रात 10 बजे के आसपास सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बाइक के परखच्चे उड़ गए और शव सड़क पर दूर तक बिखर गए। घटना के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई।
हादसे की सूचना पर बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौके पर जुट गए। गुस्साए लोगों ने स्कॉर्पियो को रोक लिया, लेकिन जब देखा कि गाड़ी पर शिक्षा विभाग से जुड़ी बीईओ (ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर) दावथ का बोर्ड लगा है, तो उन्होंने गाड़ी को क्षति नहीं पहुंचाई। घटना की सूचना मिलते ही नोखा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश की जा रही है। साथ ही स्कॉर्पियो पर लगे बीईओ स्टिकर की भी जांच की जा रही है।
About The Author
