रोहतास में दुखद हादसा: अंतिम संस्कार के बाद सोन नदी में डूबे पिता-पुत्र समेत तीन लोग, एक शव बरामद
रोहतास। जिले के नौहट्टा थाना क्षेत्र स्थित उल्ली बनारा में शनिवार को एक हृदयविदारक हादसा हुआ। सोन नदी में अंतिम संस्कार के बाद स्नान करने गए पिता-पुत्र समेत तीन लोग गहरे पानी में डूब गए। इस हादसे में 20 वर्षीय रंजन कुमार का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि उनके पिता नागेश्वर शर्मा और रितेश शर्मा की तलाश जारी है।
काजीपुर गांव निवासी रंजन कुमार अपने पिता और रिश्तेदार के साथ सोन नदी किनारे किसी परिजन के अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे थे। संस्कार के बाद तीनों नदी में स्नान करने उतर गए, लेकिन गहराई का अंदाजा नहीं होने की वजह से सभी पानी में डूब गए।
घटना की सूचना मिलते ही नौहट्टा थाना पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंच गई। स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाशी अभियान शुरू किया गया। अब तक सिर्फ रंजन कुमार का शव बरामद किया गया है। बाकी दो व्यक्तियों की खोज जारी है, लेकिन नदी की तेज धारा और गहराई के कारण अभियान में दिक्कतें आ रही हैं।
गर्मी और तेज धूप के बावजूद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों में दुख और शोक का माहौल है। इस हादसे ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। प्रशासन और राहत टीम लगातार प्रयास कर रही है कि शेष दोनों व्यक्तियों का भी जल्द पता लगाया जा सके। पुलिस ने कहा नहाने के दौरान यह हादसा हुआ है। एक शव बरामद हो चुका है, बाकी दो की तलाश जारी है।
About The Author
