रोहतास:डंपर और ऑटो की टक्कर में दो की मौत

रोहतास:डंपर और ऑटो की टक्कर में दो की मौत

रोहतास। जिले के नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। यह हादसा पुरानी जीटी रोड पर बेदा नहर के समीप उस समय हुआ जब एक तेज़ रफ्तार डंपर ने एक ऑटो रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान भोला पासवान (निवासी- मोर सराय गांव, थाना- शिवसागर) और संतोष कुमार (निवासी- नायकपुर गांव, थाना- चेनारी) के रूप में की गई है। इनमें से एक ऑटो चला रहा था जबकि दूसरा यात्री था।

घटना के बाद आस-पास मौजूद लोगों ने शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेजा। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश की जा रही है। मृतकों की पहचान होने के बाद जैसे ही खबर उनके परिजनों तक पहुंची, घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Views: 30
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND