सासाराम: रास्ते को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प, 10 लोग घायल
सासाराम। सासाराम के चेनारी थाना क्षेत्र अंतर्गत केनार कला गांव में वर्षों पुराने रास्ते के विवाद ने एक बार फिर हिंसक रूप ले लिया। रविवार की सुबह करीब 10 बजे दो पक्षों के बीच रास्ते को लेकर मारपीट हो गई, जिसमें एक महिला समेत कुल 10 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, विवाद की जड़ गांव के बीच एक निजी भूमि है, जहां से वर्षों से ग्रामीण आवागमन करते रहे हैं। रविवार को एक पक्ष द्वारा उस भूमि पर बने रास्ते को हटाने की कोशिश की गई, जिसे लेकर दूसरा पक्ष विरोध पर उतर आया। देखते ही देखते दोनों ओर से गाली-गलौज शुरू हुआ और मामला हिंसक झड़प में तब्दील हो गया।
इस हिंसक टकराव में एक पक्ष से अक्षय कुमार सिंह, रामदयाल सिंह, उमेश कुमार और शांति देवी घायल हुए हैं, वहीं दूसरे पक्ष से हैदर अंसारी, अनीस अंसारी, परवेज अंसारी, इम्तियाज अंसारी, इदरीश अंसारी और एक अन्य युवक को गंभीर चोटें आई हैं। कई घायलों के सिर और हाथ-पैर में गंभीर जख्म हैं, जिन्हें इलाज के लिए तत्काल सदर अस्पताल लाया गया। ग्रामीणों का कहना है कि केनार कला गांव में रास्ते को लेकर विवाद कोई नया मामला नहीं है। पूर्व में भी इस निजी भूमि के रास्ते को लेकर दोनों पक्षों के बीच कई बार झड़पें हो चुकी हैं, जिसमें एक बार जान भी जा चुकी है। प्रशासनिक लापरवाही के चलते यह विवाद कभी सुलझ नहीं सका, जिससे गांव में हमेशा तनाव की स्थिति बनी रहती है।
घटना की सूचना मिलते ही चेनारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और झगड़ा शांत कराया। स्थिति को गंभीर होते देख पुलिस ने अतिरिक्त बल को तैनात कर दिया, ताकि गांव में शांति बनी रहे। सासाराम एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से लिखित शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिन्हें आधार बनाकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। एसडीपीओ ने कहा कि, "मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है। जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और गांव में शांति बनाए रखने के लिए लगातार गश्ती कराई जा रही है।
About The Author
