रोहतास: प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

रोहतास: प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

रोहतास। जिले के डिहरी नगर थाना क्षेत्र के इदगाह मोहल्ले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक महिला ने अपने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर अपने पति की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या की इस साजिश को अंजाम देते समय तीनों ने इसे बीमारी से हुई मौत दिखाने की योजना बनाई थी, लेकिन बच्चों के शोर मचाने पर पूरा मामला खुल गया। मृतक की पहचान मोहम्मद अशरफ के रूप में हुई है, जो इदगाह मोहल्ले का निवासी था। बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी रेशमा खातून का पिछले 8 वर्षों से मोहम्मद इश्तेखार हसन नामक युवक के साथ प्रेम संबंध था। इस अवैध रिश्ते का अशरफ लगातार विरोध करता था और इसे लेकर दोनों के बीच विवाद भी होता था।

कुछ दिनों पहले अशरफ को टाइफाइड हो गया था। इस मौके का फायदा उठाते हुए रेशमा ने अपने प्रेमी को फोन कर हत्या की योजना को अंजाम देने के लिए बुलाया। इश्तेखार अपने दोस्त जमशेद को लेकर 22 जून की रात डेहरी पहुंचा और स्टेशन पर रुका रहा। देर रात रेशमा के फोन पर वह घर पहुंचा। पुलिस के अनुसार, रेशमा ने रात करीब 1 बजे अपने प्रेमी और उसके साथी को घर बुलाया। घर में सभी सदस्य खाना खाकर सो चुके थे। रेशमा ने किरायेदारों और बच्चों को बहाने से चुप रहने को कहा कि अशरफ की तबीयत बिगड़ गई है। जैसे ही सभी शांत हुए, रेशमा, इश्तेखार और जमशेद ने अशरफ की गला दबाकर हत्या कर दी।

वारदात के दौरान अशरफ के चिल्लाने की आवाज सुनकर बगल के कमरे में सो रहे उसके बेटे जाग गए और शोर मचाने लगे। शोर सुनकर आसपास के लोग जुट गए और भागने की कोशिश कर रहे दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया। भागने के क्रम में एक आरोपी घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने रेशमा खातून को भी गिरफ्तार कर लिया। रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने बताया कि मुख्य आरोपी इश्तेखार हसन कोलकाता में रहता था, लेकिन रेशमा से लगातार संपर्क में था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त तरीकों और फोन कॉल डिटेल्स की तकनीकी जांच कर रही है।

Views: 69
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND