सासाराम: ट्रेन पकड़ते वक्त युवक फिसला, एक पैर गंभीर रूप से जख्मी, वाराणसी रेफर
On
सासाराम । सासाराम रेलवे स्टेशन पर मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब गोरखपुर निवासी रौशन पांडे ट्रेन में चढ़ते समय फिसलकर दून एक्सप्रेस की चपेट में आ गया। इस हादसे में उसका एक पैर बुरी तरह जख्मी हो गया। हादसे के बाद मौके पर मौजूद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। रौशन पांडे शिवसागर में एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने आया था और वापस लौटने के लिए सासाराम स्टेशन पहुंचा था। ट्रेन में चढ़ने की कोशिश के दौरान संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर गया, जिससे उसका पैर पटरी से टकरा गया और बुरी तरह कट गया। हादसे के तुरंत बाद रेल पुलिस (जीआरपी) ने तत्परता दिखाते हुए घायल रौशन को सासाराम ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया।
Views: 3
Tags:
About The Author
