सहरसा: लोजपा (रामविलास) नेता के बेटे की पीट-पीटकर हत्या
सहरसा। बिहार के सहरसा जिले में सोमवार की रात एक सनसनीखेज घटना में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रखंड अध्यक्ष अरुण यादव के बेटे राकेश कुमार उर्फ काकेश (21) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना सलखुआ थाना क्षेत्र के डीह टोला की है, जहां पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई। ग्रामीणों के अनुसार, दो पक्षों के बीच पुराना विवाद चल रहा था। इसी रंजिश को लेकर सोमवार रात पहले महिलाओं के बीच झगड़ा हुआ, जो देखते ही देखते हिंसक रूप ले बैठा।
इसी दौरान, किशोर यादव और निरंजन यादव समेत कुछ अन्य लोगों ने राकेश पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में राकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। जब राकेश की मां रंभा देवी, जो कि एक आशा कार्यकर्ता हैं, बीच-बचाव करने पहुंचीं, तो उन्हें भी बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया गया। दोनों घायलों को ग्रामीणों की मदद से सलखुआ अस्पताल ले जाया गया। वहां से चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देख कर सदर अस्पताल, सहरसा रेफर कर दिया। हालांकि, राकेश ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। सदर अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, रंभा देवी का इलाज जारी है और उनकी हालत भी चिंताजनक बनी हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी मुकेश कुमार ठाकुर और सलखुआ थाना की टीम घटनास्थल पर पहुंची और तत्काल छानबीन शुरू की। वहीं, सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने भी अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि घटना की जड़ में आपसी रंजिश का मामला सामने आ रहा है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
About The Author
