सिवान: राखी लेने जा रहे युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी
सिवान। सिवान जिले के जीरादेई थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक सनसनीखेज वारदात में बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर एक युवक की हत्या कर दी। घटना रेपुरा गैस एजेंसी के पास हुई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान जीरादेई निवासी स्वर्गीय चंद्रिका सिंह के पुत्र 28 वर्षीय वीपेंद्र कुमार सिंह के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, वीपेंद्र अपनी बहन के लिए राखी लेने एक परिचित युवक के साथ रेपुरा गांव जा रहा था। रास्ते में घात लगाए बैठे दो नकाबपोश अपराधियों ने उन पर छह से अधिक राउंड गोलियां चला दीं। वीपेंद्र को कई गोलियां लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। साथ में मौजूद युवक हमले के दौरान बाइक से गिरकर किसी तरह भाग निकला और परिजनों को सूचना दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक हमलावर ने हेलमेट पहन रखा था जबकि दूसरे ने कपड़े से अपना चेहरा ढक रखा था। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल वीपेंद्र को तुरंत सिवान सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ सदर-2 गौरी कुमारी और जीरादेई थानाध्यक्ष सोनी कुमारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और इलाके में नाकेबंदी कर अपराधियों की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि वारदात के पीछे के कारणों की जांच जारी है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। रक्षाबंधन से पहले भाई की हत्या की खबर सुनते ही बहन बदहवास हो गई और उसने अपने भाई के हत्यारों को जल्द पकड़ने की गुहार लगाई। इलाके में बढ़ते अपराधों को लेकर लोगों में आक्रोश है और उन्होंने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
About The Author
