समस्तीपुर: महिला थाना प्रभारी 20000 घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार

समस्तीपुर: महिला थाना प्रभारी 20000 घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार

समस्तीपुर। बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है। ताजा मामला समस्तीपुर जिले से सामने आया है, जहां विजिलेंस की टीम ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए महिला थाना प्रभारी पुतुल कुमारी और उनके प्राइवेट ड्राइवर राहुल कुमार को घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। दोनों को पटना से आई निगरानी विभाग की विशेष टीम ने जाल बिछाकर पकड़ा। इस कार्रवाई से जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

समस्तीपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छतौना गांव निवासी राजीव रंजन ने पटना विजिलेंस कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि महिला थाना प्रभारी पुतुल कुमारी ने उससे एक फर्जी केस में न फंसाने के एवज में ₹40,000 की घूस मांगी थी। काफी मोलभाव के बाद यह राशि ₹20,000 तय की गई। शिकायत की जांच में आरोप सही पाए गए, जिसके बाद निगरानी विभाग ने योजना बनाकर कार्रवाई की। शनिवार को जैसे ही राजीव रंजन ने ₹20,000 की रिश्वत महिला थाना प्रभारी को दी, विजिलेंस की टीम ने तत्काल दबिश देते हुए पुतुल कुमारी और उनके निजी ड्राइवर राहुल कुमार को रंगेहाथ पकड़ लिया। कार्रवाई के वक्त समस्तीपुर के सदर डीएसपी संजय कुमार पांडे भी मौके पर मौजूद थे।

पीड़ित राजीव रंजन ने बताया कि उसकी मां पूजा देवी छतौना पंचायत की वार्ड सदस्य हैं। उन्हीं के घर के पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने महिला थाने में उसके खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद थाना प्रभारी पुतुल कुमारी ने उसे थाने बुलाकर धमकाया कि यदि मामला "सेट" नहीं हुआ तो उस पर बलात्कार का केस दर्ज कर दिया जाएगा। राजीव का कहना है कि डर और दबाव में वह पैसे देने को तैयार हुआ, लेकिन साथ ही उसने विजिलेंस को सूचित कर दिया। आज जब उसने तयशुदा राशि महिला थाना प्रभारी को दी, तो विजिलेंस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को धर-दबोचा।

गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस की टीम ने प्रारंभिक कागजी कार्रवाई समस्तीपुर में ही पूरी की और फिर महिला थाना प्रभारी पुतुल कुमारी और ड्राइवर राहुल कुमार को पूछताछ और आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए पटना ले जाया गया। इस गिरफ्तारी से समस्तीपुर पुलिस महकमे में सनसनी फैल गई है। अन्य थाना प्रभारी और अधिकारी सकते में हैं। विजिलेंस डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि शिकायत की सत्यता की पुष्टि होने के बाद कार्रवाई की गई।

Views: 44
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND