समस्तीपुर : महिला समेत 4 लोगों पर एसिड अटैक
समस्तीपुर। जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवतपुर गांव में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव की एक महिला सहित चार लोगों पर एसिड अटैक किया गया, जिससे सभी लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। इस हमले में झुलसे लोगों की पहचान चरित्र दास, सुरेंद्र दास, उनकी पत्नी बबीता देवी और बालेश्वर दास के रूप में की गई है। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तुरंत समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
घटना के पीछे पुरानी रंजिश को वजह बताया जा रहा है। पीड़िता बबीता देवी ने बताया कि गांव के मोतीलाल राय के बेटे चंदन, मुन्ना कुमार और धर्मेंद्र से उनकी काफी समय से दुश्मनी चल रही थी। कुछ वर्ष पहले आरोपी जबरदस्ती उनके घर में घुसे थे, जिस पर पुलिस में मामला दर्ज किया गया था। यह केस अभी कोर्ट में विचाराधीन है और आरोपी लगातार केस वापस लेने का दबाव बना रहे थे।
शुक्रवार की शाम जब बबीता देवी घर के पीछे काम कर रही थीं, तभी आरोपी चंदन और मुन्ना वहां पहुंचे और अश्लील हरकतें करने लगे। जब बबीता देवी ने इसका विरोध किया तो बोतल में रखा तेजाब उन पर फेंक दिया गया। उनकी चीख सुनकर जब परिवार के बाकी लोग दौड़े, तो आरोपियों ने उन पर भी एसिड फेंक दिया और फिर वहां से फरार हो गए।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों को जल्द ही पकड़कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
About The Author
