सारण: बिना सूचना ड्यूटी से गायब पुलिस अवर निरीक्षक निलंबित

 सारण: बिना सूचना ड्यूटी से गायब पुलिस अवर निरीक्षक निलंबित

सारण। सारण जिले के जनता बाजार थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक अरविंद कुमार को ड्यूटी से बिना सूचना गायब रहने और शराब पार्टी में शामिल होने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने उन्हें लाइन हाजिर करने के साथ ही सात दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने का आदेश भी जारी किया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, शनिवार की रात थाना पुलिस को सूचना मिली कि पुलिस अवर निरीक्षक अरविंद कुमार अपने आवास पर तीन अन्य लोगों के साथ शराब पार्टी कर रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ उनके घर पहुंचे, जहां से तीन लोगों को शराब की बोतलों के साथ गिरफ्तार किया गया। हालांकि, अरविंद कुमार मौके से फरार हो गए और तब से उनका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ है। इस घटना ने विभागीय कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने संज्ञान लिया और तुरंत कार्रवाई करते हुए अवर निरीक्षक अरविंद कुमार को निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया। साथ ही, उन्होंने सात दिनों के भीतर कारण बताओ नोटिस जारी किया है, जिसमें उनसे इस गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार पर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

बिहार में शराबबंदी लागू होने के बावजूद कानून के रक्षक खुद उल्लंघनकर्ता बन जाएं, यह चिंता का विषय है। इस घटना ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि शराबबंदी कानून के पालन में अभी भी कई स्तरों पर लापरवाही बरती जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने यह भी संकेत दिया है कि यदि स्पष्टीकरण असंतोषजनक पाया गया, तो विभागीय कार्रवाई और सस्पेंशन से आगे की कठोर कार्रवाई भी की जा सकती है। फिलहाल तीनों गिरफ्तार व्यक्तियों से पूछताछ जारी है और अरविंद कुमार की तलाश में पुलिस प्रयासरत है।

Views: 11
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND