सारण: रिश्वत मांगने के आरोप में थाना प्रभारी निलंबित

सारण: रिश्वत मांगने के आरोप में थाना प्रभारी निलंबित

सारण। बिहार के सारण जिले में रिश्वत मांगने के आरोप में मुफ्फसिल थाना प्रभारी-सह-पुलिस निरीक्षक विशाल आनंद को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने कार्रवाई करते हुए उन्हें लाइन हाजिर कर दिया। एसपी डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि थाना प्रभारी का एक ऑडियो क्लिप वायरल हुआ था, जिसमें वह किसी मामले में रिश्वत की मांग कर रहे थे। इस ऑडियो क्लिप की जांच ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी से कराई गई, जिसमें रिश्वत मांगने की बात सत्य पाई गई। जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने सारण प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक से थाना प्रभारी विशाल आनंद के निलंबन की अनुशंसा की, जिसके बाद उन्हें तत्काल निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया गया। इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हलचल मची हुई है।

Views: 1
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND