शिवहर: भू-अर्जन लिपिक कार्यालय में 70 हजार रुपये रिश्वत लेते लिपिक गिरफ्तार

शिवहर: भू-अर्जन लिपिक कार्यालय में 70 हजार रुपये रिश्वत लेते लिपिक गिरफ्तार

शिवहर। शिवहर जिले में बुधवार को पटना से आई निगरानी टीम ने जिला भू-अर्जन कार्यालय में छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने कार्यालय में पदस्थापित लिपिक विजय कुमार श्रीवास्तव को 70 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यह रिश्वत शिवहर–सीतामढ़ी रेल परियोजना के तहत भूमि अधिग्रहण मद में मुआवजा भुगतान के एवज में मांगी जा रही थी।

8 लाख की डिमांड, 70 हजार लेते हुए रंगे हाथ धराया

शहर के बभनटोली निवासी पप्पू तिवारी से विजय कुमार ने आठ लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी। पप्पू तिवारी ने इस संबंध में पटना स्थित निगरानी थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। जांच के बाद शिकायत को सही पाया गया और 17 जून को निगरानी थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई। इसके बाद बुधवार को निगरानी की विशेष टीम शिवहर पहुंची और जाल बिछाकर विजय कुमार श्रीवास्तव को 70 हजार रुपये लेते हुए पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद उन्हें शिवहर परिसदन ले जाया गया, जहां उनसे पूछताछ की गई और फिर टीम उन्हें पटना ले गई।

भ्रष्टाचार का बना हुआ है चैनलाइज सिस्टम: डीएसपी निगरानी

निगरानी डीएसपी सुजीत कुमार सागर ने बताया कि भू-अर्जन कार्यालय में लिपिक से लेकर वरिष्ठ अधिकारियों तक रिश्वतखोरी का सुनियोजित नेटवर्क सक्रिय है। उन्होंने कहा कि दो प्रतिशत कमीशन की मांग आम है और इसमें वरिष्ठ अधिकारियों की भी भूमिका सामने आई है। उन्होंने यह भी कहा कि एक वरीय अधिकारी की संलिप्तता के प्रमाण मिले हैं, और पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच की जाएगी। दोषियों की गिरफ्तारी तय है। गिरफ्तार लिपिक विजय कुमार श्रीवास्तव श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र के फूलकाहां गांव के निवासी हैं। इससे पहले वे पिपराही प्रखंड कार्यालय में कार्यरत थे। उन्हें अब निगरानी टीम द्वारा पटना ले जाकर पूछताछ के बाद न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Views: 34
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND