सिवान: प्रधानमंत्री मोदी ने दी 9,518 करोड़ की योजनाओं की सौगात, नीतीश ने की जमकर तारीफ
सिवान (बिहार)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार के सिवान जिले के जसौली पहुंचे, जहाँ उन्होंने करीब 9,518 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया और बिहार को दी गई सौगातों के लिए धन्यवाद जताया। नीतीश कुमार ने डबल इंजन सरकार की सराहना की सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा बहुत खुशी की बात है कि प्रधानमंत्री सिवान आए हैं। मैं उनका हृदय से स्वागत और अभिनंदन करता हूं।
उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने बिहार को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा जिन योजनाओं का शुभारंभ किया गया, उनका ब्योरा भी साझा किया।
किन परियोजनाओं का हुआ शुभारंभ?
22 नगर विकास परियोजनाएं, 6 सड़क परियोजनाएं, 1 रेल परियोजना, 2 ट्रेनों को हरी झंडी, 1 इंजन के निर्यात की शुरुआत इन सभी परियोजनाओं की कुल लागत ₹9,518 करोड़ है, जिससे राज्य को सीधा लाभ मिलने की उम्मीद है।
नीतीश कुमार ने आरजेडी पर साधा निशाना
अपने भाषण के दौरान मुख्यमंत्री ने विपक्ष, खासकर राजद (RJD) पर इशारों में हमला करते हुए कहा कुछ लोग आजकल अनाप-शनाप बोल रहे हैं। उनसे पूछना चाहिए कि जब वे सत्ता में थे तब उन्होंने क्या किया? उस दौर में लोग घर से बाहर निकलने से डरते थे, लेकिन अब हर कोई आज़ादी से अपने काम कर पा रहा है।
‘महिलाओं और युवाओं के लिए कई योजनाएं’
नीतीश कुमार ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि उन्होंने महिलाओं को 50% आरक्षण, शिक्षा, स्वास्थ्य, और युवाओं को नौकरी देने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। आज सभा में लड़के भी हैं, लड़कियाँ भी हैं और बड़ी संख्या में महिलाएं भी हैं। हमने सबके लिए काम किया है। हर घर नल का जल, बिजली और शौचालय पहुंचाया है। नई बसावटों को भी सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने बताया कि हाल ही में उन्होंने राज्य के विभिन्न हिस्सों में जाकर विकास कार्यों की समीक्षा की और 430 नई योजनाओं को स्वीकृति दी। सिवान, गोपालगंज और सारण जिलों के लिए भी विशेष योजनाओं की घोषणा की गई है। उन्होंने याद दिलाया कि केंद्र सरकार ने जुलाई 2024 में बिहार के लिए सड़क, उद्योग, पर्यटन, स्वास्थ्य और बाढ़ नियंत्रण के क्षेत्र में बड़ी आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी। फरवरी 2025 के बजट में मखाना बोर्ड और एयरपोर्ट की स्थापना जैसे प्रस्ताव भी शामिल किए गए। मुख्यमंत्री ने अंत में कहा खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन बिहार में होना गर्व की बात है। मैं जातीय जनगणना कराने के लिए प्रधानमंत्री को नमन करता हूं और आप सभी से आग्रह करता हूं कि हम सब मिलकर प्रधानमंत्री को धन्यवाद दें। केंद्र से जितना सहयोग मिला है, उससे बिहार अब पीछे नहीं रहेगा।
About The Author
