दरभंगा में सुबह-सुबह स्कूल जाते समय टीचर की गोली मारकर हत्या

दरभंगा में सुबह-सुबह स्कूल जाते समय टीचर की गोली मारकर हत्या

दरभंगा। बिहार में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला दरभंगा जिले का है, जहां बुधवार सुबह एक शिक्षक की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। यह वारदात भरवाड़ा-कमतौल मुख्य पथ पर उस समय हुई जब शिक्षक साइकिल से स्कूल जा रहे थे।

मृतक शिक्षक की पहचान मधुबनी जिले के बेनीपट्टी निवासी मंसूर आलम के रूप में हुई है, जो दरभंगा के प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर निस्ता में पदस्थापित थे। वे भरवाड़ा शंकरपुर इलाके में किराए के मकान में रहते थे और हर दिन की तरह बुधवार को भी सुबह साइकिल से स्कूल के लिए निकले थे। लेकिन निस्ता गांव के पास पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि हत्या की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन आपसी रंजिश, पुरानी दुश्मनी या पेशेगत कारणों की भी जांच की जा रही है। वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए। उनकी गिरफ्तारी के लिए इलाके में नाकेबंदी की गई है और संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। शिक्षक की इस तरह दिनदहाड़े हत्या से आम लोगों में भय का माहौल है। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Views: 12
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND