स्कूल की छत पर चढ़ा शिक्षक, आत्महत्या की धमकी से मचा हड़कंप बीएलओ ड्यूटी से किया इनकार

स्कूल की छत पर चढ़ा शिक्षक, आत्महत्या की धमकी से मचा हड़कंप बीएलओ ड्यूटी से किया इनकार

सिवान | तरवारा प्रखंड अंतर्गत काजी टोला स्थित उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय में शनिवार को एक शिक्षक द्वारा छत पर चढ़कर आत्महत्या की धमकी देने से अफरा-तफरी मच गई। यह घटना उस समय हुई जब शिक्षक को मतदान कार्य (बीएलओ) में लापरवाही को लेकर सवालों का सामना करना पड़ा। पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

मतदान कार्य से इनकार, फिर छत पर चढ़ा शिक्षक

जानकारी के अनुसार, शिक्षक हारून रशीद की प्रतिनियुक्ति विशेष गहन पुनर्निरीक्षण 2025 के तहत मतदान केंद्र संख्या 265 पर बीएलओ के रूप में की गई थी। लेकिन उन्होंने शनिवार तक न तो पर्यवेक्षक से आवश्यक दस्तावेज लिए, न ही कार्य में किसी प्रकार की गंभीरता दिखाई।

जब पंचायत सचिव रत्नेश कुमार ने उनसे इस विषय में पूछताछ की तो उन्होंने स्पष्ट रूप से काम करने से मना कर दिया। इसके बाद, शिक्षक ने अचानक विद्यालय की छत पर चढ़कर धमकी दी, “यदि मुझसे जबरदस्ती काम कराया गया तो मैं आत्महत्या कर लूंगा।

स्कूल में मचा हड़कंप, बच्चे हुए भयभीत

शिक्षक के इस हाई वोल्टेज ड्रामा से विद्यालय में हड़कंप मच गया। बच्चे डर और घबराहट से रोने लगे, जबकि अन्य शिक्षक भी स्तब्ध रह गए। कुछ समय तक स्थिति तनावपूर्ण रही।

वायरल वीडियो के आधार पर की गई शिकायत

बीएलओ पर्यवेक्षक रत्नेश कुमार साह ने इस घटना का वीडियो प्रखंड प्रशासन को भेजा और प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) को लिखित शिकायत सौंपी। शिक्षक हारून रशीद ने भी अन्य शिक्षकों से समर्थन की मांग की थी, लेकिन उन्हें अपेक्षित सहयोग नहीं मिला।

जांच के आदेश, वेतन रोका गया

घटना को गंभीरता से लेते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी वैभव शुक्ला ने बताया की प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को वायरल वीडियो की जांच कर 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं। जांच पूरी होने तक शिक्षक का वेतन रोक दिया गया है।

Views: 53
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND