बेतिया: चूल्हे की चिंगारी ने छीनी तीन मासूमों की जिंदगी, झोपड़ी में जिंदा जल गईं बहनें

बेतिया: चूल्हे की चिंगारी ने छीनी तीन मासूमों की जिंदगी, झोपड़ी में जिंदा जल गईं बहनें

बेतिया। बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसे में तीन मासूम बहनों की जिंदा जलकर मौत हो गई। यह हृदयविदारक घटना दरपा थाना क्षेत्र के नरकटिया पंचायत के वार्ड संख्या 12 की है, जहां एक झोपड़ी में खाना बनाते वक्त चूल्हे से निकली चिंगारी ने भयावह आग का रूप ले लिया और देखते ही देखते तीन बच्चियों को अपनी चपेट में ले लिया।

हादसा उस समय हुआ जब बच्चियों की मां झोपड़ी में खाना बना रही थी। बताया जा रहा है कि चूल्हे से निकली एक चिंगारी ने सूखी घास और लकड़ियों को आग पकड़वा दी, जिसने तुरंत ही पूरी झोपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। अंदर खेल रही तीनों बहनें आग से घिर गईं और उन्हें बचाने का कोई रास्ता नहीं बचा।

इस अग्निकांड में जिन बच्चियों की मौत हुई है, उनके नाम हैं—मुस्कान कुमारी (6), पायल कुमारी (5) और संतोषी कुमारी (2)। तीनों बहनें अपने नाना-नानी के घर गर्मी की छुट्टियों में आई हुई थीं। उनके पिता रामबाबू साह पश्चिम चंपारण के शिकारगंज थाना अंतर्गत शिकारपुर गांव के निवासी हैं। बताया गया कि बच्चियों की मां बीमार चल रही थीं, इसलिए कुछ दिन के लिए तीनों बेटियों को लेकर अपने मायके आई थीं।

जैसे ही आग की लपटों ने झोपड़ी को घेरा, मां चीखती-चिल्लाती रह गई, लेकिन कुछ कर नहीं सकी। ग्रामीणों ने बाल्टी और मिट्टी से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। तीनों बच्चियों के शव पूरी तरह झुलस चुके थे।

हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। हर आंख नम है और हर दिल द्रवित। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मां बार-बार बेहोश हो जा रही है और पिता का हाल बेहाल है। इस त्रासदी ने पूरे गांव को गहरे सदमे में डाल दिया है। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

Views: 5
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND