बिहार में तीसरे चरण की सिपाही भर्ती परीक्षा आज, 38 जिलों में 627 सेंटर, सुरक्षा सख्त
पटना। बिहार में आज बुधवार को सिपाही भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण की परीक्षा हो रही है। पूरे राज्य के 38 जिलों में कुल 627 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित हो रही है। हर चरण में करीब ढाई से तीन लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। सेंटरों पर सुबह से ही अभ्यर्थियों की भारी भीड़ देखी गई। सुबह 9:30 बजे से एंट्री शुरू हो गई थी और 10:30 बजे सेंटरों के गेट बंद कर दिए गए। परीक्षा केंद्रों पर सख्त चेकिंग की व्यवस्था की गई है।
नवादा से खबर है कि कई अभ्यर्थी रात भर रेलवे स्टेशन पर ही रुके, फिर सुबह सीधे परीक्षा केंद्र पहुंचे। वहीं, पटना के एएन कॉलेज स्थित सेंटर पर चेकिंग के दौरान अभ्यर्थियों के बेल्ट उतरवाए गए। नालंदा में परीक्षा केंद्र पर लड़कियों से अंगूठी और कंगन भी उतरवा लिए गए। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 19,838 सिपाही पदों पर नियुक्ति होनी है। इसके लिए 16 लाख 73 हजार 586 अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं। परीक्षा की तिथियां 23, 27, 30 जुलाई और 3 अगस्त को निर्धारित हैं।
About The Author
