सीतामढ़ी: एनएच 22 पर ट्रक और स्कॉर्पियो की टक्कर में महिला समेत तीन की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल
सीतामढ़ी। सीतामढ़ी जिले के महिन्दवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 22 पर रामपुरहरी पुल के पास शनिवार की देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में स्कॉर्पियो और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान दो बोखड़ा और एक नानपुर निवासी के रूप में हुई है।
स्थानीय लोगों और पुलिस के अनुसार, दुर्घटना इतनी भयावह थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए और वाहन पूरी तरह चकनाचूर हो गया। ट्रक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है। टक्कर के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। महिन्दवारा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से गाड़ी में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला गया।
सभी घायलों को आनन-फानन में एसकेएमसीएच और फिर मुजफ्फरपुर के निजी अस्पतालों में इलाज के लिए भेजा गया, जहां तीन की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। हादसे में जिनकी जान गई है, उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
घटना के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। देर रात होने की वजह से एंबुलेंस, बसों और अन्य वाहनों में बैठे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई छोटी गाड़ियां वैकल्पिक रास्ते से निकल गईं, लेकिन बड़े वाहन घंटों फंसे रहे।
पुलिस ने बताया कि ट्रक पूरी तरह लोडेड था, जिस कारण वह तत्काल सड़क से नहीं हट सका। बाद में किरान की मदद लेकर ट्रक को किनारे किया गया। करीब चार घंटे तक एनएच-22 पर आवागमन प्रभावित रहा। सुबह के वक्त जाकर ट्रैफिक सामान्य हो सका।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटना की जांच शुरू कर दी गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, स्कॉर्पियो की रफ्तार तेज थी और संभवतः ओवरटेक करने के दौरान यह हादसा हुआ।
About The Author
