समस्तीपुर:शौचालय की टंकी बनी काल, दम घुटने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
समस्तीपुर। जिले के लरझाघाट थाना क्षेत्र के सलहा बुजुर्ग गांव में मंगलवार की देर शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने पूरे गांव को गमगीन कर दिया। शौचालय की टंकी साफ करने के दौरान एक ही परिवार के तीन सदस्यों की दम घुटने से मौत हो गई। मृतकों में पिता, बेटा और भतीजा शामिल हैं।
हादसा उस समय हुआ जब गांव के भानू साह के 42 वर्षीय बेटे राम उमेश साह सेफ्टी टैंक से हो रहे रिसाव को बंद करने के लिए नीचे उतरे थे। काफी देर तक बाहर नहीं निकलने पर उनका छोटा भाई दया राम साह (38) उन्हें देखने के लिए टैंक में गया, लेकिन वह भी बाहर नहीं आया। इसके कुछ मिनट बाद दया राम साह का 15 वर्षीय बेटा राधेश्याम कुमार भी अपने पिता और चाचा की चिंता में टैंक में कूद गया। लेकिन वह भी उसी टंकी में बेहोश हो गया।
एक के बाद एक तीन जिंदगियां डूबती चली गईं।
चीख-पुकार मचने पर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। मौके की गंभीरता को देखते हुए जेसीबी मशीन बुलाकर टंकी की दीवार तोड़ी गई। रस्सियों के सहारे तीनों को किसी तरह बाहर निकाला गया, लेकिन सभी बेहोश थे। उन्हें तुरंत हसनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत नाजुक बताकर उन्हें बड़े अस्पताल रेफर कर दिया।
बेगूसराय ले जाते वक्त तीनों की मौत
परिजन घायलों को लेकर बेगूसराय रवाना हुए, लेकिन रास्ते में ही तीनों की सांसें थम गईं। डॉक्टरों के अनुसार, टंकी में जहरीली गैस की वजह से उनका दम घुट गया था। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर राजकुमार ठाकुर ने कहा कि जब मरीज लाए गए, तब उनकी नब्ज बेहद धीमी थी और ऑक्सीजन की सख्त ज़रूरत थी।
अस्पताल व्यवस्था पर उठे सवाल
परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। मृतक के भाई शिवजी कुमार ने कहा, "जब हम मरीजों को लेकर पहुंचे, डॉक्टर ऑक्सीजन नहीं दे रहे थे। मरीजों की हालत बिगड़ती जा रही थी लेकिन वहां कोई गंभीरता नहीं दिखाई गई। अगर समय पर ऑक्सीजन मिलता, तो शायद तीनों की जान बचाई जा सकती थी। घटना के बाद अस्पताल परिसर में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोग शोक और गुस्से में थे। गांव में मातम पसरा हुआ है, हर आंख नम है। तीन जिंदगियों का इस तरह जाना पूरे क्षेत्र के लिए गहरे सदमे जैसा है। लरझाघाट थाना के जमादार जितेन्द्र कुमार ने पुष्टि की कि तीनों की मौत दम घुटने से हुई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
About The Author
