कटिहार: बरंडी नदी में डूबने से दो मासूमों की मौत, गांव में पसरा मातम

कटिहार: बरंडी नदी में डूबने से दो मासूमों की मौत, गांव में पसरा मातम

कटिहार। कटिहार जिले के फलका थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया। हथवाड़ा पंचायत के चपरेला गांव स्थित मिलिक घाट पर बरंडी नदी में नहाने गए दो मासूम बच्चों की डूबकर मौत हो गई। मृतकों की पहचान मो. तौफीक (10 वर्ष) और नुजहत खातून (13 वर्ष) के रूप में हुई है, दोनों भरसिया पंचायत के मुंडा टोला वार्ड संख्या तीन के निवासी थे। घटना के बाद मुंडा टोला गांव में कोहराम मच गया और गांव वालों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मृतक मो. तौफीक के नाना ताहिर मंसूरी ने बताया कि दोनों बच्चे पहले स्कूल गए थे। लौटकर घास काटने बहियार पहुंचे। काम के बाद पास ही बहती बरंडी नदी में नहाने चले गए। इसी दौरान नुजहत का पैर गहरे पानी में फिसल गया और वह डूबने लगी। तौफीक उसे बचाने के लिए नदी में कूद पड़ा लेकिन खुद भी गहराई में फंस गया। पास ही बांस बाड़ी और खेतों में काम कर रहे लोग बच्चों की चीख-पुकार सुनकर दौड़े लेकिन जब तक दोनों को बाहर निकाला जाता, उनकी सांसे थम चुकी थीं।

घटना की सूचना पाकर सीओ सौमी पौद्दार, थानाध्यक्ष कुंदन कुमार और पुलिस बल मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और पोस्टमार्टम कराकर सरकारी मुआवजा दिलाने की बात कही। मगर परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने और मुआवजा लेने से इनकार कर दिया। परिजनों ने लिखित में प्रशासन को सूचित किया कि वे सरकारी मदद नहीं चाहते और बच्चों के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराएंगे।

इस हादसे की खबर मिलते ही सांसद प्रतिनिधि तफसील अनवर और समाजसेवी रंजीत पासवान भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। मृतक तौफीक के पिता मोहिद मंसूरी, मां फेंकनी खातून मूल रूप से खगड़िया जिले के मानसी चूकती गांव के निवासी हैं। हादसे के बाद परिवार में मातम पसरा है।

Views: 9
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND