सारण : चंवर के पानी में डूबकर दो मासूमों की मौत

सारण : चंवर के पानी में डूबकर दो मासूमों की मौत

सारण।  मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत जटुआ गांव में चंवर के पानी में डूबकर एक बच्ची सहित दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। यह हादसा रविवार को उस समय हुआ जब दोनों बच्चे खेलते-खेलते गांव के समीप स्थित चंवर की ओर चले गए और गहरे पानी में फंस गए। मृतकों की पहचान जटुआ गांव निवासी ओमप्रकाश राय की 11 वर्षीय पुत्री सोनाली कुमारी और भूपेंद्र महतो के 9 वर्षीय पुत्र रूपेश कुमार के रूप में की गई है। दोनों बच्चे आपस में दोस्त थे और रोज की तरह रविवार को भी खेलने निकले थे।

स्थानीय ग्रामीणों ने जब काफी देर तक बच्चों को नहीं देखा तो खोजबीन शुरू की गई। तलाशी के दौरान बच्चों की चप्पलें चंवर किनारे दिखाई दीं, जिसके बाद ग्रामीणों को अनहोनी की आशंका हुई। तत्काल पानी में खोजबीन शुरू की गई और कुछ ही देर में दोनों बच्चों के शव बरामद हुए।

सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। दोनों परिवारों का रो-रो कर बुरा हाल है। सोनाली अपने मां-बाप की इकलौती बेटी थी, वहीं रूपेश भी अपने माता-पिता का बड़ा सहारा था।

Views: 5
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND