बांका: हाई टेंशन तार की चपेट में आई बारातियों से भरी बस, दो की मौत, 18 झुलसे
बांका। बिहार के बांका जिले के कटोरिया प्रखंड अंतर्गत जयपुर थाना क्षेत्र के बाराकोला गांव के पास रविवार देर रात एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया। एक शादी समारोह से लौट रही बारातियों से भरी बस हाई टेंशन बिजली तार की चपेट में आ गई, जिससे दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि 18 से अधिक लोग झुलस गए। इनमें से 8 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह बारात बौंसी थाना क्षेत्र के कुंवर भार गांव से कला डिंडा गांव आई थी। शादी के सफल आयोजन के बाद जैसे ही बाराती बस से लौट रहे थे, उसी दौरान बाराकोला गांव के पास अचानक बस ऊपर से गुजर रहे हाई टेंशन तार की चपेट में आ गई। बस में करंट दौड़ते ही देखते ही देखते आग लग गई और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
इस भीषण हादसे में संतोष कुमार और कटकी पहाड़िया की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं झुलसे हुए 18 लोगों में 5 वर्षीय लक्ष्मी कुमारी (पिता- गोवर्धन सिंह), 10 वर्षीय शिवम कुमार (पिता- नंद किशोर दास), 40 वर्षीय दिलीप कुमार (पिता- वासुदेव सिंह), मुकेश मरांडी समेत कई लोग शामिल हैं। प्राथमिक इलाज जयपुर पीएचसी और कटोरिया रेफरल अस्पताल में चल रहा है जबकि गंभीर रूप से झुलसे लोगों को देवघर रेफर कर दिया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही बांका एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा और एसडीएम अविनाश कुमार मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य की निगरानी की। स्थानीय पुलिस और प्रशासन की तत्परता से झुलसे लोगों को तुरंत अस्पताल भेजा गया, जिससे कई जानें बच सकीं। दूल्हे के पिता भैरो सिंह ने घटना को याद करते हुए बताया कि शादी के बाद जैसे ही बारात बस में सवार होकर रवाना हुई, कुछ ही किलोमीटर दूर यह हृदयविदारक दुर्घटना हो गई। उन्होंने बताया कि बस की ऊंचाई अधिक होने के कारण वह हाई टेंशन तार के संपर्क में आ गई, जिससे यह हादसा हुआ। इस हादसे ने शादी की खुशियां मातम में बदल दीं। गांव में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
About The Author
