सारण में सड़क हादसे में दो की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

सारण में सड़क हादसे में दो की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

सारण। बिहार के सारण जिले के डेरनी और अमनौर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इन हादसों से मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। शुक्रवार को डेरनी थाना क्षेत्र के विश्वभरपुर गांव में तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने पकौड़ी महतो (46) को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पकौड़ी महतो गांव के ही यदुनी महतो का पुत्र था। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आक्रोश जताते हुए सड़क जाम करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली और ट्रक को जब्त कर लिया।

अमनौर में बाइक सवार की गई जान

इसी तरह, अमनौर थाना क्षेत्र में भी एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की जान चली गई। बताया जाता है कि युवक अपनी बाइक से कहीं जा रहा था, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद स्थानीय लोग घायल को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Views: 0
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND