सिवान में खूनी संघर्ष, धारदार हथियार से तीन भाइयों की हत्या, दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल

सिवान में खूनी संघर्ष, धारदार हथियार से तीन भाइयों की हत्या, दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल

सिवान (बिहार) | भगवानपुर प्रखंड के मलमलिया गांव में शुक्रवार की शाम को दो पक्षों के बीच वर्चस्व की लड़ाई ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। इस भीषण हिंसा में एक पक्ष के तीन सगे भाइयों की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

मृतकों की पहचान मुन्ना सिंह, कन्हैया सिंह और रोहित कुमार के रूप में हुई है। तीनों आपस में पट्टीदार और भाई थे। इस हिंसक झड़प में घायल करण कुमार का पैर टूट गया, वहीं रोशन कुमार को गंभीर चोटें आई हैं। घायलों को आनन-फानन में बसंतपुर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से रोशन कुमार की हालत गंभीर होने पर उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

घटना के बाद आक्रोशित भीड़ का उग्र प्रदर्शन

हत्या की खबर फैलते ही क्षेत्र में अफरातफरी और दहशत का माहौल बन गया। घटनास्थल पर मौजूद भीड़ ने एक बाइक में आग लगा दी और मलमलिया चौक पर टायर जलाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इससे सिवान-छपरा और सिवान-मशरख मुख्य मार्गों पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। वहीं, मलमलिया बाजार में भय के कारण सभी दुकानों को बंद कर दिया गया। तीनों शव मलमलिया रेलवे ओवरब्रिज और मुख्य सड़क के बीच लंबे समय तक पड़े रहे, जिससे जनाक्रोश और बढ़ गया।

पुलिस पर भी गिरी गुस्से की गाज, एसपी ने संभाली कमान

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आक्रोशित लोगों ने उन्हें खदेड़ दिया। हालात की गंभीरता को देखते हुए सिवान एसपी मनोज तिवारी स्वयं महाराजगंज एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन और भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।हालांकि, समाचार लिखे जाने तक पुलिस शवों को अपने कब्जे में नहीं ले सकी थी और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास जारी था।

जांच और सुरक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क

पुलिस प्रशासन अब इस हत्याकांड की जांच में जुट गया है। वर्चस्व की इस खून-खराबे की पृष्ठभूमि और दोनों पक्षों के बीच चले आ रहे विवादों की जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Views: 35
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND